
लखनऊ – बसपा से निलंबित किए गए कुछ विधायकों ने गुरुवार को सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव से फिर मुलाकात की। माना जा रहा है कि बसपा के कुछ और विधायक सपा अध्यक्ष से मिल सकते हैं। वहीं बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा से लोकसभा चुनाव में गठबंधन और गेस्ट हाउस कांड का मुकदमा वापस लेने को बड़ी गलती बताते हुए कहा कि चुनाव बाद कई बार अखिलेश यादव को फोन किया, लेकिन उन्होंने जवाब नहीं दिया। इसके बाद मजबूरी में सपा से अलग चलने का फैसला करना पड़ा।
दोपहर में अखिलेश से मिलने पहुंचे विधायकों ने कहा कि बसपा में को-ऑर्डिनेटर कुर्क अमीन की तरह हैं। उनका काम सिर्फ पैसा जमा कराना है। वर्ष 2022 के चुनाव के लिए अभी से कलेक्शन शुरू हो गया है। कभी संगठन के नाम पर वसूली होती है तो कभी किसी दूसरे बहाने से। 15 जनवरी को मायावती के जन्मदिन का लक्ष्य अलग है।