
कन्नौज (यूपी) सर्वर की दिक्कत दूर होने के बाद आखिरकार 197 पुरुष शिक्षकों को लखनऊ से वेबसाइट चलने पर स्कूल आवंटन पत्र थमा दिए गए। इससे इनके चेहरे की रंगत बदल गई। सभी नवनियुक्त शिक्षक सोमवार व मंगलवार को स्कूलों में पदभार ग्रहण करेंगे।शनिवार सुबह स्कूल आवंटन का पत्र लेने के लिए नवनियुक्त शिक्षकों की भीड़ लगनी शुरू हो गई। बेसिक शिक्षा विभाग के कर्मचारियों ने लखनऊ से आवंटित किए गए 196 पुरुष शिक्षकों के आवंटन पत्र निकाल लिए। बाद में छिबरामऊ डायट के प्रवक्ता ओपी सिंह व बीएसए केके ओझा ने एक-एक कर नवनियुक्त शिक्षकों को स्कूल आवंटन पत्र वितरित किए।
डायट प्रवक्ता ने मेहनत व लगन से देश के नौनिहालों को शिक्षित करने की बात कही। उन्होंने कहा कि आपको बहुत बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। इसका बखूबी पालन करें। बीएसए ने भी सभी नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई देकर दो व तीन नवंबर को स्कूल में पदभार ग्रहण करने की बात कही। इस मौके पर बीईओ शिवसिंह समेत कई लोग मौजूद रहे।