26 C
Mumbai
Wednesday, September 27, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

बिहार विधानसभा – कल होगी 94 सीटों पर दूसरे चरण का कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान

पटना : बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा की शेष 172 में से 94 सीटों पर दूसरे चरण में मंगलवार को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान कराया जाएगा।

अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार सिंह ने सोमवार को यहां बताया कि 03 नवंबर को मतदान का सामान्य समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक रहेगा लेकिन सुरक्षा कारणों की वजह से खगड़िया के बेलदौर और अलौली विधानसभा क्षेत्र, दरभंगा जिले के कुशेश्वरस्थान और गौड़ाबौराम विधानसभा क्षेत्र, मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर, पारू एवं साहेबगंज तथा वैशाली जिले के राघोपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान सुबह सात बजे से शुरू होकर अपराह्न चार बजे तक चलेगा।

श्री सिंह ने बताया कि शांतिपूर्ण मतदान के लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं । उन्होंने बताया कि इस चरण में वेबकास्ट वाले मतदान केंद्रों की संख्या 3548 है। वहीं, 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध एवं दिव्यांग के लिए 20240 पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं। इसके अलावा पटना सिटी विधान सभा क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग एवं दिव्यांग मतदाताओं को घर से मतदान केंद्र तक आने-जाने के लिए पहली बार ऑन डिमांड टैक्सी सेवा प्रदाता कंपनी उबर के जरिए मुफ्त परिवहन सेवा उपलब्ध कराई जा रही है।

इस चरण के मतदान में पथ निर्माण मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) उम्मीदवार नंदकिशोर यादव, ग्रामीण विकास मंत्री एवं जनता दल यूनाइटेड (जदयू) प्रत्याशी श्रवण कुमार, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के पुत्र एवं पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव, उनके बड़े भाई एवं पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव, मंत्री रामसेवक सिंह, श्री लालू यादव के समधी चंद्रिका राय, काली पांडेय, नितिन नवीन, कांग्रेस नेता एवं अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा के पुत्र लव सिन्हा, राजद के प्रधान महासचिव एवं पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता, पूर्व सांसद लवली आनंद, पूर्व सांसद रामा सिंह की पत्नी बीना सिंह की प्रतिष्ठा दाव पर लगी है।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here