छिबरामऊ (कन्नौज) पूर्व सांसद के पुत्र व सपा नेता को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली। सपा नेता ने सौरिख ब्लॉक के एक प्रधान पर धमकी देने का आरोप लगाते हुए आईजी से शिकायत की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू की है।
नगर के मोहल्ला समता नगर निवासी पूर्व सांसद रामबख्श सिंह वर्मा के पुत्र एवं वरिष्ठ सपा नेता आलोक वर्मा ने बताया कि शनिवार रात करीब आठ बजकर 10 मिनट पर सौरिख विकास खंड के एक ग्राम प्रधान का फोन उनके मोबाइल पर पर आया। बिना किसी कारण के अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए उन्होंने जान से मारने की धमकी दी। जिससे उनका परिवार परेशान है। उन्होंने आईजी कानपुर जोन से शिकायत की है। एएसपी विनोद कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। अगर फोन पर धमकी दी गई है तो मामला दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।