
कब्जा की हुई जमीन की पैमाइस कराते तहसीलदार अनिल कुमार सरोज व लेखपाल
कन्नौज ब्यूरो-
तिर्वा (कन्नौज) देखरेख न कर पाने से दस साल की बच्ची की भूमि पर पड़ोसियों ने कब्जा कर लिया। बच्ची की शिकायत पर मौके पर पहुंचे तहसील प्रशासन ने भूमि को कब्जा मुक्त कराया है।ठठिया थाना क्षेत्र की दस वर्षीय नन्हीं देवी पुत्री स्व.श्रीपाल ने डीएम से शिकायत की थी कि उसके आवास व खेत पर गांव के ही लोगों ने कब्जा कर लिया है। कई बार कब्जा हटवाने को लेकर तहसील प्रशासन से शिकायत की गई। उसकी भूमि से कब्जा नहीं हटा।
डीएम के आदेश पर मंगलवार को राजस्व टीम के साथ पहुंचे तहसीलदार अनिल कुमार सरोज ने भूमि की पैमाइश कराकर कब्जा मुक्त करा दिया। तहसीलदार ने बताया कि बच्ची के माता-पिता नहीं हैं। वह अपने ननिहाल में रहती है। गांव में उसके न रहने से जमीन पर गांव के ही लोगों ने कब्जा कर लिया था। डीएम के निर्देश पर भूमि को कब्जा मुक्त कराकर सौंप दी गई। उन्होंने बताया कि कब्जे की शिकायतों पर वह स्वयं मौके पर जाकर शिकायत का निस्तारण कराकर कब्जेदारों के खिलाफ कार्रवाई करवाएंगे।