सिकन्दरपुर (कन्नौज) केंद्र सरकार की योजना के अंतर्गत देश का सबसे बड़ा मार्ग नेशनल हाइवे जो कि दिल्ली से पेशावर तक जाता हैं, उस मार्ग को चौड़ा करने का काम तेजी से चल रहा है ऐसा माना जा रहा है कि इस मार्ग को चौड़ा होने से वाहनों की आवाजाही में काफी कम समय लगेगा जिससे लोगो को बहुत बड़ी राहत मिलेगी। बताते चले कि सड़क चौड़ी करण का काम अब जनपद कन्नौज में तेजी के साथ चल रहा है,इसी को लेकर नगर पंचायत सिकन्दरपुर में इस सड़क को वाईपास देकर बनाया जा रहा है वाईपास में जिन किसानों की जमीन सरकार अधिग्रहित कर रही है उन किसानों का कहना है कि मेरी जमीन को सरकार औने पौने दाम देकर खरीदना चाहती है जो कि सरासर गलत है,मेरी जो जमीन सरकार 6 लाख रुपया बीघा के हिसाब से लेना चाहती है वह जमीन मेरी 4 व5 लाख रुपये प्रति डिसमिल के हिसाब से बिकती है। किसानों का कहना है कि सरकार की मंशा ठीक नही है।इसी को लेकर नगर व ग्रामीण के किसानों ने नगर के वाईपास मोड़ पर धरना प्रदर्शन कर सरकार से मांग की है कि जिन किसानों की जमीन आवादी में आती है उस जमीन की कीमत वर्ग मीटर के हिसाब से तथा जिन किसानों की जमीन बंजरात में आती है उस जमीन की कीमत 4 गुना के हिसाब से सरकार को देनी चाहिए किसानों के द्वारा किए जा रहे धरना प्रदर्शन की जानकारी जैसे ही SDM छिबरामऊ को लगी वह फौरन प्रदर्शन कर रहे किसानों के बीच पहुचे उनकी समस्याएं सुनी किसानों का सरकार से कहना है कि जिन किसानों की जमीन वाईपास सड़क में जा रही है सरकार को उस जमीन के बाजिव दाम देने चाहिए, अगर किसानों की जमीन सरकार मनमाने तरीके से लेना चाहती है तो हम सब किसान मिलकर आमरण अनशन कर सरकार को मजबूर कर देंगे आगे किसानों ने चेताबनी दी है कि सरकार हम किसानों की समस्याओं का हल जल्दी निकाले किसानों को राहत न मिलने तक प्रदर्शन जारी रहेगा।