26 C
Mumbai
Wednesday, September 27, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

बांग्लादेशी शरणार्थियों / घुसपैठियों को निकालने पर नितिश और योगी आमने सामने, सवाल जनता किसको माने सही ?

बिहार : सात नवम्बर को तीसरे व अंतिम चरण में 76 सीटों पर मतदान होगा। पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार और अररिया में मुसलमानों की बड़ी जनसंख्या के कारण भाजपा इन राज्यों में बांग्लादेशी शरणार्थियों के कारण जनसँख्या का संतुलन बिगड़ने की बात करती रहती है। भारतीय जनता पार्टी इसे घुसपैठ बताती है और कई बार घुसपैठियों को देश से बाहर करने की बात कह चुकी है।

योगी ने कही घुसपैठियों को निकालने की बात
बुधवार को भाजपा के स्टार प्रचारक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कटिहार में एक चुनावी जनसभा में कहा कि अगर राजग सत्ता में आया तो घुसपैठियों को बाहर कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि कटिहार घुसपैठ की समस्या से त्रस्त है।

नितीश ने कहा, किसी में दम नहीं
वहीं किशनगंज ज़िले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि भारत से किसी को बाहर करने का किसी में दम नहीं है। नीतीश कुमार ने कटिहार में भी कहा कि कुछ लोग दुष्प्रचार और फ़ालतू बात कर रहे हैं कि देश से निकाल दिया जाएगा, किसी में इतना दम नहीं है कि किसी को देश से बाहर निकाल दे।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here