छिबरामऊ (कन्नौज) बार एसोसिएशन के चुनाव में इस बार 285 मतदाता नौ प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। मतदान के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
शुक्रवार को चुनाव अधिकारी रामचंद्र यादव ने बताया कि चुनाव में कोविड-19 के नियमों का पूर्णत: पालन किया जाएगा। दो गज की दूरी व मास्क का प्रयोग आवश्यक रहेगा। सीओपी नंबर, परिचय पत्र व एआईबीई पास का प्रमाण पत्र लाना आवश्यक है। इसके बिना अधिवक्ता मतदान नहीं कर पाएंगे। मतदान प्रक्रिया सुबह साढ़े आठ बजे शुरू होगी और दोपहर तीन बजे तक चलेगी। मतदान के बाद मतगणना व परिणाम की घोषणा की जाएगी। उन्होंने सभी अधिवक्ताओं से अपील किया है कि वह शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव प्रक्रिया में भाग लें।
उधर, बार एसोसिएशन के महासचिव व अधिवक्ता सभागार की सफाई कराने में जुटे रहे। उन्होंने बताया कि मतदान स्थल पर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। चुनाव अधिकारी रामचंद्र यादव, राजीव सिंह राठौर, राकेश दुबे, दफेदार, आरएन त्रिपाठी व विजय तिवारी ने मतदान स्थल पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया।