
प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र। (प्रतीकात्मक फोटो) – फोटो : KANNAUJ
कन्नौज (यूपी) संस्थागत प्रसव को बढ़ावा देने के लिए अब जिले के तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों (पीएचसी) को जल्द प्रसव सेंटर की सुविधा मिलने वाली है। यहां 24 घंटे प्रसव की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। सीएमओ ने शासन को भेजने के लिए संस्तुति पत्रावली तैयार कर ली है।
मातृ, शिशु मृत्यु दर कम करने के लिए शासन ने तीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को प्रसव केंद्रों के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है। इसके तहत उन इलाकों की पीएचसी को यह दर्जा दिया जाना है, जहां सरकारी प्रसव केंद्र नहीं हैं। पूर्व में सीएमओ स्तर की रिपोर्ट में चार पीएचसी का प्रस्ताव भेजा गया था। इनमें हसेरन ब्लाक की पीएचसी सुखसेनपुर, जलालाबाद ब्लाक की पीएचसी जलालाबाद, सौरिख ब्लाक की पीएचसी मिघौली व उमर्दा ब्लाक क्षेत्र की पीएचसी खैरनगर को शामिल किया गया था। शासन ने इन चार पीएचसी में तीन को प्रसव केंद्र में बदलने का प्रस्ताव मांगा है।