
गुरसहायगंज (कन्नौज) कस्बे में रोडवेज बस स्टॉप के लिए शासन से दो करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है। कस्बे के मुख्य चौराहे के निकट बरसों पुराने रोडवेज बस स्टॉप का भवन क्षतिग्रस्त हो जाने और स्थान की कमी को देखते हुए सपा सरकार में तत्कालीन विधायक अरविंद सिंह यादव ने नया बस स्टॉप बनाने का प्रस्ताव शासन को भेजा था।
नगर पालिका की ओर से तत्कालीन चेयरमैन राधा गुप्ता ने मोहल्ला गोपाल नगर के निकट जीटी रोड पर करीब 8.5 बीघा जमीन उपलब्ध कराई थी। यह जमीन उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के नाम ट्रांसफर हो जाने के बाद बस स्टॉप बनाने की प्रक्रिया शुरू की गई। सत्ता परिवर्तन के बाद मामला ठंडे बस्ते में पड़ गया था। शासन से दो करोड़ रुपये की स्वीकृत मिलने से अब अब निर्माण की उम्मीद जग गई है। भाजपा जिला कार्यकारिणी सदस्य राम कुमार पाठक ने बताया है कि आबकारी मंत्री अर्चना अर्चना पांडेय द्वारा उन्हें बताया गया कि गुरसहायगंज में रोडवेज बस स्टॉप के निर्माण के लिए दो करोड़ रुपये की स्वीकृति शासन से मिल गई है। शीघ्र निर्माण शुरू हो जाएगा।