
कन्नौज (यूपी) लोकतंत्र में मतदाता बनने और मतदान करने का सभी को अधिकार है। यह बिना रुपये का दान है। यह अधिकार 18 वर्ष की आयु पूरी करने पर स्वयं मिल जाता है। यह बातें सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कलेक्ट्रेट में आयोजित कार्यक्रम पर डीएम राकेश कुमार मिश्रा ने कहीं। 11 वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस धूमधाम से मनाया गया। भारत निर्वाचन आयोग की तरफ से सजीव प्रसारण हुआ। छात्र-छात्राएं व अधिकारियों ने राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री का संबोधन सुना गया।
डीएम ने एडीएम गजेंद्र कुमार, सीडीओ आरएन सिंह, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी विनीत कटियार, पूर्व प्रधानाचार्य एनसी टण्डन, डीडीओ एनबी सविता व एसडीएम सदर गौरव शुक्ला के साथ बाइक सवारों की जनजागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाई। एडीएम ने बताया कि एक-एक मतदान निर्णायक होता है और अपनी महती भूमिका निभाता है। नए युवा मतदाताओं को एप डाउनलोड कराया। संकल्प वृक्ष बनाकर एडीएम समेत अन्य ने हस्ताक्षर कर मतदान का संकल्प लिया। रंगोली, संगीत, गीत, भाषण, स्लोगन आदि पर प्रतियोगिता हुई। प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। पांच नए युवा मतदाताओं को पहचान पत्र दिए गए। डीएम व एडीएम ने परिसर में बने वीवीपैट वेयर हाउस का लोकार्पण किया गया। क्रॉस कंट्री में स्वेता व शिवम अव्वल
मतदाता दिवस पर युवा कल्याण विभाग की तरफ से क्रॉस कंट्री रेस हुई। डीएम-एसपी ने झड़ी दिखाई। एसपी आफिस से पुलिस लाइन तक 161 युवक व 21 युवतियों ने प्रतिभाग किया। इस दौरान बालक वर्ग में शिवम प्रथम, द्वितीय शिवानंद, तृतीय शैलेन्द्र बालिका में स्वेता पाल प्रथम, बंदना द्वितीय व रुक्मणि तृतीय रहीं।