
डीएम बनीं राखी: एक दिन के लिए डीएम बन लोगो की सुनीं समस्याएं – फोटो : MA
सहारनपुर (यूपी) जनपद में जिला टॉपर रहीं राखी को एक दिन के लिए जिलाधिकारी बनाया गया। एक दिन के लिए डीएम बनीं राखी ने बुधवार सुबह कार्यालय पहुंचकर लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान उन्होंने समस्याओं के निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कार्रवाई के निर्देश दिए।
डीएम बनीं छात्रा के समक्ष एक युवक ने स्टेडियम में बॉक्सिंग स्थल के पास हुई खुदाई के कारण हो रही परेशानी को दूर कराने की मांग की। इसके अलावा एक व्यक्ति ने शाकंभरी देवी मंदिर रोड पर बसों के संचालन की मांग की। इस दौरान कुल 10 शिकायत पत्र उनके समक्ष रखे गए। वहीं जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि मिशन शक्ति के तहत छात्रा राखी को एक दिन की डीएम बनाया गया है।
सरसावा स्थित डीसी जैन इंटर कॉलेज की छात्रा राखी ने यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट में जिला टॉप किया था। राखी ने बताया कि इस कुर्सी पर बैठकर जिम्मेदारी का एहसास हुआ। पूछे जाने पर उन्होंने कहा इस कुर्सी पर बैठकर बहुत अच्छा लगा। साथ ही कहा जीवन में कड़ी से कड़ी मेहनत करके बड़ी नौकरी हासिल करनी है। राखी का कहना है कि बड़ी नौकरी हासिल कर देश सेवा करनी है।