
बाला जी स्वीट हाउस: इसी स्वीट हाउस पर बदमाशों ने फायरिग की- फोटो : MA
औरैया (यूपी) जिले में शहर के ब्लॉक गेट स्थित बालाजी स्वीट हाउस पर गुरुवार दोपहर चार बाइकों पर सवार होकर आए सात-आठ अपराधियों ने एक के बाद एक लगभग आठ राउंड फायरिंग कर दहशत फैला दी। गनीमत रही कि गोली किसी को भी लग नहीं पाई।
अपराधी फायरिंग करने के बाद खुलेआम असलहा लहराते हुए मौके से भाग निकले। अचानक हुई गोलीबारी की घटना से आसपास की दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर ली। घटना की जानकारी मिलते ही संबंधित थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल की।
सरेआम मिठाई विक्रेता पर हुई फायरिंग को लेकर भारी संख्या में व्यापारियों ने कोतवाली पहुंचकर आक्रोश जताया। घटना के बाढ़ पीड़ित पक्ष की ओर से कोतवाली में तहरीर दी जा रही है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। अन्य की तलाश में पुलिस टीम ने दबिश देनी शुरू कर दी है।
