
विनोद दीक्षित चिकित्सालय में आशा को कोरोना वैक्सीन लगाती एएनएम अंजली।
कन्नौज (यूपी) कोरोना से जंग जीतने के लिए शुक्रवार को पहले चरण के चौथे दौर में कोरोना वैक्सीन लगाई गई। जिला अस्पताल समेत 11 अस्पतालों के 15 बूथों पर टीकाकरण हुआ। 1479 को टीका लगना था। इनमें 1172 लाभार्थी बूथों पर पहुंचे। यह 79.24 फीसदी रहा। 912 महिला व 260 पुरुषों ने कोरोना वैक्सीन लगवाई।
जिला अस्पताल की महिला विंग में टीकाकरण की शुरुआत सबसे पहले नेत्र चिकित्सक डॉ. सुधीर दीक्षित से हुई। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कृष्ण स्वरूप ने बताया कि जनपद में टीकाकरण सफल रहा है। पहले चरण के चारों दौर पूरी तरह कामयाब रहे। टीका लगवाने वालों में अब तक कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा है। इससे किसी को डरने या घबराने की जरूरत नहीं है। अफवाहों पर ध्यान न दें। न ही किसी तरह का भ्रम या अफवाह फैलाएं। जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ.गीतम सिंह ने बताया कि शुक्रवार के बाद अगले राउंड चार व पांच फरवरी को होंगे। वहीं जिला अस्पताल समेत कई अस्पतालों में कोरोना वैक्सीनेशन के दौरान साफ्टवेयर न खुलने से दिक्कत आई। बाद में अधिकारियों ने वैक्सीन लगवाने आए लोगों के रजिस्टर पर नाम, पता लिखे। अन्य औपचारिकताएं पूरी कर वैक्सीन लगाई। साफ्टवेयर खुलने के बाद सभी के नाम, पते दर्ज किए गए।