
बैठक में मौजूद नगर बचाओ समिति के लोग।
छिबरामऊ (कन्नौज) नगर के फर्रुखाबाद चौराहे पर नगर बचाओ समिति की गुरुवार को बैठक हुई। यहां युवाओं ने नए बाईपास की मांग को जोरदारी से रखा। युवाओं का कहना था कि बाईपास से व्यापार के नए रास्ते खुलेंगे। रोजगार का भी अवसर मिलेगा।
बैठक में प्रियम गुप्ता ने कहा कि नेशनल हाईवे के अधिकारियों के साथ ही राजनीतिक पार्टियों से नगर में नए बाईपास की मांग की जा रही है। यह मांग पूरे नगर के हित में है। इसे पूरा किया जाए। अतुल त्रिपाठी ने कहा कि नगर के विकास के लिए बाईपास बहुत जरूरी है। इसके लिए सभी एकजुट होकर संघर्ष करें। नए बाईपास का निर्माण शुरू होने तक यह बैठकें चलती रहेंगी। बैठक में गिरीश त्रिपाठी, विनायक त्रिपाठी, मो. दाऊद, दिलीप, शकील, अकील, अफजाल व अनिल सहित कई लोग मौजूद रहे।