
कन्नौज (यूपी) निकाह का झांसा देकर युवक ने युवती से दुष्कर्म किया। इस दौरान अश्लील वीडियो बना लिया। युवक ने पुलिस कार्रवाई करने पर वीडियो वायरल करने की धमकी दी। एसपी के आदेश पर सदर कोतवाली पुलिस ने आरोपी की तलाश में दबिश तेज की है।
शहर के एक मोहल्ले में रहने वाली 22 वर्षीय युवती गुरसहायगंज कस्बा स्थित इंटर कालेज में करीब तीन साल पहले पढ़ती थी। इस दौरान साथ पढ़ने वाले मझपुरवा निवासी युवक से जान-पहचान हो गई। सात मार्च को युवक पीड़िता के घर आया। निकाह करने का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस दौरान आरोपी ने कई अश्लील वीडियो बना लिए। पीड़िता ने निकाह के लिए कहा तो आरोपी ने इन्कार कर दिया। पुलिस से शिकायत करने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। मां के साथ पहुंची पीड़िता ने एसपी प्रशांत वर्मा को प्रार्थना पत्र दिया। एसपी के निर्देश पर सदर कोतवाल विकास राय ने आरोपी की तलाश में दबिश तेज की है।