29 C
Mumbai
Thursday, March 30, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

भारत में अब तक कोरोना संक्रमण से साढ़े तीन लाख से ज़्यादा लोगों की गयी जान

नयी दिल्ली: सरकारी आंकड़ों के मुताबिक भारत में कोरोना की दूसरी लहर की मार अब कम होती दिख रही है। गौरतलब है कि देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1 लाख से भी कम नए मामले दर्ज किए गए हैं। ऐसा 63 दिनों के बाद हुआ है जब भारत में पहली बार कोरोना के एक लाख से कम मामले दर्ज हुए हैं। वहीं, 66 दिनों बाद ही कोरोना के इतने कम मामले आए हैं।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

अगर स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों को देखें तो देशभर में एक दिन के अंदर कोरोना वायरस के 86,498 नए मामले आए हैं। वहीं राहत की बात यह भी है कि इस अवधि में मौतों के आंकड़े में भी भारी गिरावट देखने को मिली है। बीते 24 घंटों में देश में 2123 मरीजों ने इस संक्रमण के कारण दम तोड़ा।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इधर देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या भी अब घटकर 13 लाख 3 हजार 702 हो गई है। वहीँ बीते 24 घंटे के अंदर 97 हजार 907 एक्टिव मामले घटे हैं। इधर फिलहाल बीते 24 घंटों में देश में 1 लाख 82 हजार 282 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं। ऐसा यह लगातार 26वां दिन है जब दैनिक मामलों से ज्यादा संख्या कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की रही है।

ख़ुशी की बात यह भी है कि देश में अब कोरोना से ठीक होने की दर में भी बढ़ोतरी हो रही है और यह अब 94.29% पर पहुंच गई है। वहीं, साप्ताहित संक्रमण दर गिरकर 5.94% पर आ गया है। एक बड़ी बात यह भी है कि भारत में लगातार 15 दिनों से दैनिक संक्रमण दर 10% से नीचे है और बीते दिन में भी यह 4.62% रहा है।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

ICMR के मुताबिक, अब देशभर में अभी तक कोरोना के 36 करोड़ 82 लाख 7 हजार 596 नमूनों की जांच हुई है। इनमें से 18 लाख 73 हजार 485 नमूने अकेले 7 जून को जांचे गए हैं। वहीं, अब तक 23,61,98,726 लोगों को कोरोना वैक्सीन लगी है। इनमें से अकेले 33,64,476 खुराकें 7 जून को दी गई हैं।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here