29 C
Mumbai
Thursday, March 30, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

“FIVE EYES” ने न्यूज़ीलैण्ड को जानकारी दी थी सिक्योरिटी अलर्ट की

कल न्यूज़ीलैण्ड की ओर से सुरक्षा खतरे को आधार बनाकर कीवी टीम के पाकिस्तान के दौरे को एकतरफा तौर पर रद्द कर दिया गया था जिसके बाद से तमाम तरह के सवाल पूछे जा रहे हैं कि यह दौरा इतनी हड़बड़ी में क्यों रद्द हुआ और न्यूज़ीलैण्ड की सरकार धमकी की जानकारी कहाँ से मिली। अब न्यूज़ीलैण्ड की न्यूज़ एजेंसी हेराल्ड ने दावा किया है कि न्यूज़ीलैण्ड की सरकार को पाकिस्तान में क्रिकेट टीम के खिलाफ धमकी की जानकारी “फाइव आईज़” की ओर से दी गयी थी.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

न्यूज़ एजेंसी ने अपनी रिपोर्ट में विदेशी मीडिया के हवाले से बताया कि “फाइव आईज़” जो कि पांच देशों पर आधारित इंटेलिजेंस शेयरिंग प्लेटफॉर्म है, उसकी ओर से जानकारी दी गयीं जोकि भरोसेमंद थीं और उन जानकारियों के बाद न्यूज़ीलैण्ड क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने पीसीबी के चेयरमैन से संपर्क स्थापित किया, जबकि दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों के बीच टेलीफोनिक वार्ता हुई और इन संपर्कों के 12 घंटे बाद न्यूज़ीलैण्ड की ओर से पाकिस्तान का दौरा रद्द करने की घोषणा की गयी.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

विदेशी मीडिया के अनुसार न्यूज़ीलैण्ड के उपप्रधानमंत्री ग्रांट रॉबर्ट्सन ने खतरे की गंभीरता के बारे में नहीं बताया, मगर उन्होंने इस बात की पुष्टि की कि जानकारी भरोसेमंद थी और तुरंत फैसला लेना ज़रूरी था. गौरतलब है कि “FIVE EYES” न्यूज़ीलैण्ड, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, अमेरिका और ब्रिटेन पर आधारित पांच देशों के बीच ख़ुफ़िया जानकारी साझा करने का एक प्रबंधन है जो शीतयुद्ध के दौरान सोवियत यूनियन पर नज़र रखने के लिए स्थापित किया गया था.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here