29 C
Mumbai
Thursday, March 30, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

तीसरे T-20 मैच में पाकिस्तान ने किया बांग्लादेश को क्लीन बोल्ड

पाकिस्तान ने रोमांचक मुकाबले के बाद तीसरे टी20 मैच में बांग्लादेश को हराकर सीरीज में अपने प्रतिद्वंद्वी का सफाया कर दिया। हैदर अली को प्लेयर ऑफ द मैच घोषित किया गया जबकि मोहम्मद रिजवान को मैच में उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज घोषित किया गया।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

बांग्लादेश के खिलाफ पाकिस्तान का पहला विकेट 32 रन पर गिरा जब कप्तान बाबर आजम 19 रन पर आउट हो गए। मेजबान टीम के खिलाफ पाकिस्तान का दूसरा विकेट 83 रन पर गिरा जब मोहम्मद रिजवान 40 रन पर आउट हो गए। तीसरा विकेट सरफराज अहमद का रहा जिन्होंने 6 रन बनाए और आउट हो गए. हैदर अली (45 रन) आउट होने वाले चौथे बल्लेबाज रहे जबकि इफ्तिखार अहमद 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे.

पाकिस्तान के लिए मुहम्मद नवाज ने आखरी गेंद पर चौका लगाकर पाकिस्तान को जीत दिला दी.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इससे पहले ढाका में खेले जा रहे टी20 सीरीज के तीसरे और अंतिम मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. मैच की पहली पारी में पाकिस्तान टीम में पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज शाहनवाज धानी ने अपने पहले ओवर की तीसरी गेंद पर विकेट लेकर टी20 इंटरनेशनल में अपने विकेटों का खाता खोला. धानी ने नजमुल हसन शान्तो को 6 रनों पर आउट किया।

मेजबान टीम का दूसरा विकेट उस्मान कादिर को गया जब शमीम हुसैन 22 रन पर आउट हो गए। पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश का तीसरा विकेट 80 के स्कोर पर गिरा जब उस्मान कादिर ने अफफुल हसन को आउट किया। बांग्लादेश का चौथा विकेट मोहम्मद नईम ने लिया, जिन्होंने 47 रन बनाए। वसीम ने उन्हें अपनी ही गेंद पर कैच थमा दिया।

बांग्लादेश का पांचवा विकेट नूरुल हसन ने लिया। उन्हें भी वसीम ने आउट किया। बांग्लादेश की टीम ने निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 124 रन बनाए।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

पाकिस्तान की ओर से मोहम्मद वसीम और उस्मान कादिर ने दो-दो विकेट लिए जबकि धानी और हारिस रउफ ने एक-एक विकेट लिया।

पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज शाहनवाज धानी ने आज अपना टी20 डेब्यू किया। शाहनवाज धानी टी20 अंतरराष्ट्रीय में पाकिस्तान के लिए खेलने वाले 95वें खिलाड़ी हैं। पूर्व कप्तान सरफराज अहमद ने शाहनवाज धानी को इंटरनेशनल कैप दी।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here