आईपीएल में दो नयी टीमों के जुड़ने का सबसे बुरा असर पंजाब किंग्स की टीम पर पड़ रहा है क्योंकी पहले टीम के कप्तान ने के एल राहुल ने टीम को रिटेंशन प्रक्रिया से पहले ही छोड़ दिया और अब जानकी मिली है कि टीम के सहायक कोच एंडी फ्लावर ने भी इस्तीफ़ा दे दिया है और किसी नई टीम को ज्वाइन करने वाले हैं.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
जिम्बाब्वे के बड़े प्लेयर और कप्तान रहे एंडी फ्लावर पूर्व में इंग्लैंड क्रिकेट टीम की कोचिंग कर चुके हैं. साल 2020 में उन्होंने आईपीएल में एंट्री ली थी और पंजाब किंग्स के साथ जुड़े थे. एक बीसीसीआई अधिकारी के मुताबिक, एंडी फ्लावर ने अपना इस्तीफा टीम को दे दिया है और वो स्वीकार भी किया जा चुका है.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
माना जा रहा है कि एंडी फ्लावर लखनऊ या अहमदाबाद टीम के साथ जुड़ सकते हैं. बता दें कि पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल भी टीम से अलग हो गए हैं, माना जा रहा है कि केएल राहुल भी लखनऊ टीम के साथ जुड़ सकते हैं.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें