25 C
Mumbai
Wednesday, November 29, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

कोरोना के नए मामले हुए 22 हज़ार के पार , ओमीक्रॉन की भी बढ़ी रफ़्तार

देश और दुनिया में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. दिल्ली, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल में संक्रमण रफ्तार पकड़ रहा है. देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 22,775 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इस दौरान 406 लोगों की मौत हो गई

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

वहीं अन्य राज्यों की स्थिति भी बुरी होती जा रही है. कोरोना के एकाएक बढ़ते मामलों की वजह ओमिक्रॉन है, जिसके केस अब तक देशभर से सामने आ चुके हैं. केरल से बीते 24 घंटों में ओमिक्रॉन के 44 नए मामले सामने आए. जबकि हरियाणा में इस वेरिएंट के 26 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, गुजरात में 16 मरीज ओमिक्रॉन से संक्रमित पाए गए हैं. कोरोना मामलों में लगातार हो रही बढ़ोतरी ने भारत सरकार और राज्य सरकारों की चिंता में खासा इजाफा कर दिया है. केंद्र और राज्य सरकारों दोनों ने इसको लेकर एहतियाती उपाय करना शुरू कर दिया है. हालांकि फिर भी मामलों में बढ़ोतरी तेजी से होती चली जा रही है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

वहीँ 15 से 18 एज ग्रुप के बच्चों के कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए CoWin ऐप पर आज से रजिस्ट्रेशन शुरू होने जा रहा है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट कर कहा, ‘बच्चे सुरक्षित, तो देश का भविष्य सुरक्षित. नववर्ष के अवसर पर आज से 15 से 18 वर्ष की आयु के बच्चों के कोरोना वैक्सीनेशन के लिए COWIN पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन शुरू किए जा रहें हैं. मेरी परिजनों से अपील है कि पात्र बच्चों के वैक्सीनेशन के लिए उनका रजिस्ट्रेशन करें.’

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here