निर्माता एकता कपूर भी कोरोनावायरस का शिकार हो गई हैं. इसकी जानकारी खुद एकता कपूर ने अपने एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए दी है. एकता कपूर का कहना है कि उन्होंने हर तरह से सावधानी बरती, लेकिन फिर भी वह कोरोनावायरस पॉजिटिव आई हैं. इतना ही नहीं, एकता कपूर ने अपने संपर्क में आए लोगों से भी अपना कोविड-19 टेस्ट कराने का आग्रह किया है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
एकता कपूर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट मे लिखा है- “सभी सावधानियां बरतने के बावजूद मेरी कोविड-19 रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. मैं ठीक हूं और मैं सभी से आग्रह करती हूं कि जो भी मेरे संपर्क में आए हैं कृपया करके अपना टेस्ट जरूर करवाएं.”
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
कोरोनावायरस एक बार फिर से फिल्म और टीवी जगत के सितारों पर कहर बनकर टूटा है. सोमवार की सुबह ही जॉन अब्राहम ने जानकारी दी कि वह भी कोरोनावायरस की चपेट में आ गए हैं. जॉन ही नहीं, उनकी पत्नी प्रिया भी कोरोनावायरस का शिकार हुई हैं. दोनों फिलहाल ठीक हैं और आइसोलेशन में हैं.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
एकता और जॉन से पहले अर्जुन कपूर, मृणाल ठाकुर, माहीप कपूर, सीमा खान, करीना कपूर खान, नकुल मेहता और अमृता अरोड़ा जैसी हस्तियां भी कोरोनावायरस की चपेट में आ चुकी हैं. एक तरफ कई सितारे कोरोनावायरस का शिकार हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कुछ हस्तियां लोगों से कोविड के नियमों का सख्ती से पालन करने का आग्रह कर रही हैं. आलिया भट्ट से लेकर अनुष्का शर्मा तक, ने कोविड नियमों का पालन करने की गुजारिश अपने फैंस से की है.