भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने एक बच्चे को जन्म दिया है. युवराज ने सोशल मीडिया के जरिए यह खुशखबरी अपने फैंस को दी. युवराज से ट्विटर के जरिए अपने फैंस को बताया है कि उनके घर में एक बच्चे ने जन्म लिया है वे पिता बन गए हैं. इस बात की खुशी उन्होंने अपने फैंस के साथ भी शेयर की है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
हालांकि युवराज सिंह ने इस बात का भी जिक्र किया है कि वे सभी उनकी प्राइवेसी की भी रेसपेक्ट करें. युवराज ने लिखा है कि हम भगवान को उनके आशीर्वाद के लिए धन्यवाद देते हैं. आपको बता दें कि युवराज सिंह की शादी को पांच साल से भी ज्यादा समय हो चुका है.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
युवराज सिंह की पत्नी हेजल कीच ने सलमान खान की फिल्म बॉडीगॉर्ड में काम किया है, इसके अलावा उन्होंने हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म हेरी पोर्टर में भी अदाकारी की है. हेजल का जन्म इंग्लैंड में हुआ था. उनके पिता इंग्लैंड के ही रहने वाले हैं जबकि मां भारतीय हैं.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें