पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की कुर्सी खतरे में है। इमरान खान आज शाम 7:30 से 8:30 के बीच राष्ट्र को संबोधित करने वाले थे, लेकिन आर्मी चीफ से मिलने के बाद उन्होंने अपना फैसला बदल दिया है। वे आज राष्ट्र को संबोधित नहीं करेंगे।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
ये फैसला पीएम इमरान खान ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा से मुलाकात के बाद लिया। पाकिस्तानी मीडिया दावा कर रहा है कि इमरान खान आज ही इस्तीफा दे देंगे, लेकिन उनकी सरकार इसे खारिज कर रही है।
पाकिस्तान के आर्मी चीफ जनरल कमर जावेद बाजवा इमरान खान के घर उनसे मिलने पहुंचे। वाजवा के साथ ISI के डीजी नदीम अंजुम भी इमरान से मुलाकात करने पहुंचे।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
पाकिस्तान से आ रही रिपोर्ट की माने तो इमरान खान खुद इस्तीफा दे सकते हैं। हालांकि पाकिस्तान के सूचना एवं प्रसारण मंत्री फवाद चौधरी ने कहा है कि इमरान खान इस्तीफा नहीं देंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि पीएम इमरान ‘आखिरी गेंद तक लड़ेंगे’। इमरान खान को एक-एक कर सारे सयोगी पार्टियां छोड़ रहे हैं। MQM पार्टी के इमरान सरकार का साथ छोड़ने की आधिकारिक घोषणा की गई।
इससे पहले बुधवार सुबह पीपीपी प्रमुख बिलावल भुट्टो जरदारी ने ट्वीट कर बताया कि संयुक्त विपक्ष और MQM के बीच एक समझौता हुआ है। राबता कमेटी MQM और PPP सीईसी समझौते की पुष्टि करेगी। इसके बाद कल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मीडिया को और जानकारी दी जाएगी।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
बता दें कि पाकिस्तान असेंबली में 342 सदस्य हैं। बहुमत के लिए 172 सदस्य होने जरूरी हैं। फिलहाल इमरान खान की सरकार अल्प मत में है। MQM के इमरान खान का साथ छोड़ने के इमरान खान को अब 164 सदस्यों का ही समर्थन है। वहीं विपक्ष के पास 177 सदस्यों का समर्थन हो जाएगा।