29 C
Mumbai
Tuesday, December 5, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

पीके भी हुए शामिल कांग्रेस की हाई लेवल मीटिंग में 

कांग्रेस ने शनिवार को एक अहम मीटिंग बुलाई है, जिसके लिए दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के घर पर कई बड़े नेता पहुंचे हैं. इन बड़े नेताओं में अंबिका सोनी, दिग्विजय सिंह, मल्लिकार्जुन खड़गे और अजय माकन का नाम शामिल हैं. इनके अलावा कांग्रेस नेता राहुल गांधी और के.सी.वेणुगोपाल और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर भी मीटिंग में शामिल हुए हैं.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

बताया जा रहा है कि प्रशांत किशोर आज कांग्रेस पार्टी जॉइन कर सकते हैं. सोनिया गांधी के साथ सभी नेताओं की बैठक 10 जनपथ में हो रही है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

सूत्रों के मुताबिक, प्रशांत किशोर चाहते हैं कि उनको 2024 के लोकसभा चुनाव की जिम्मेदारी मिले, तभी वो उससे पहले होने वाले राज्यों के विधानसभा चुनावों का जिम्मा उठाने को तैयार होंगे. वहीं, कांग्रेस का मानना है कि प्रशांत किशोर पहले राज्योंं के हिसाब से जिम्मेदारी लें और 2024 के लोकसभा चुनाव पर बाद में फैसला लिया जाए. बता दें कि पिछले साल जुलाई 2021 से ही प्रशांत किशोर के कांग्रेस में शामिल होने और पार्टी नेतृत्व के संपर्क में रहने की चर्चा चल रही है.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

2014 और 2019 में करारी हाल झेल चुकी कांग्रेस के लिए प्रशांत किशोर 2024 के लोकसभा चुनाव में कितने कारगर साबित होंगे, यह तो वक्त बताएगा, लेकिन सोनिया गांधी के साथ प्रशांत किशोर की बातचीत कांग्रेस पार्टी में सुधार, पार्टी में संगठन के स्तर पर बदलाव, टिकट वितरण प्रणाली को बेहतर करने, चुनावी गठबंधन, डोनेशन आदि पर केंद्रित रहने की उम्मीद है.

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »