यूक्रेन पर रूस के हमले के बाद पश्चिमी देशों द्वारा मॉस्को पर लगाए गए कड़े प्रतिबंधों के जवाब में अब रूस ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन समेत इस देश के कई अन्य शीर्ष अधिकारियों के ख़िलाफ़ प्रतिबंधों का एलान किया है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
रूस के विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करके कहा है कि यह क़दम रूस को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अलग-थलग करने के लंदन के पॉलिटिकल कैंपेन, रूस पर प्रतिबंध लगाने और अर्थव्यवस्था को नुक़सान पहुंचाने की कोशिशों के जवाब में उठाया गया है।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
रूस के विदेश मंत्रालय ने रूसी वरिष्ठ अधिकारियों पर प्रतिबंधों का ज़िक्र करते हुए ब्रिटेन पर आरोप लगाया है कि वह अभूतपूर्व से रूस के ख़िलाफ़ खुलकर काम कर रहा है।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
मंत्रालय का कहना है कि ब्रिटेन, यूक्रेन को घातक हथियार देकर उसे उकसा रहा है और रूस को ज़्यादा से ज़्यादा नुक़सान पहुंचाना चाहता है।
रूस में प्रवेश पर प्रतिबंध वाली लिस्ट में ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन के अलावा, ब्रिटेन के उप प्रधानमंत्री डॉमिनिक रॉब, विदेश सचिव लिज़ ट्रस, रक्षा सचिव बेन वॉलेस, पूर्व प्रधानमंत्री टेरीज़ा मे और स्कॉटलैंड की फर्स्ट मिनिस्टर निकोला स्टर्जन शामिल हैं।