29 C
Mumbai
Tuesday, December 5, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

आज़म खान को AIMIM ने भेजी चिट्ठी, न्यौता दिया पार्टी में शामिल होने का

उत्तर प्रदेश में इन दिनों शिवपाल यादव और आज़म खान को लेकर खूब सियासी ख़बरें सामने आ रही हैं. यह दोनों ही समाजवादी पार्टी के बहुत बड़े नेताओं में शामिल होते हैं बल्कि इनका नाम तो पार्टी के संस्थापकों में होता है, शिवपाल यादव की अखिलेश से अनबन तो 2017 के विधानसभा चुनावों से चल रही थी और अब जेल में बंद आज़म खान को भी लेकर अखिलेश से से मनमुटाव की बातें सामने आ रही हैं.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

नै खबर यह सामने है कि आजम खान को असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने अपनी पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया है. AIMIM के प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने आजम खान को चिट्ठी लिखी है. 3 पन्ने की चिट्ठी में लिखा गया है कि समाजवादी पार्टी मुसलमानों की कतई हमदर्द नहीं है. वह मुसलमानों को सिर्फ वोट बैंक की तरह समझती है. पिछले 3 सालों में आजम खान और उनके परिवार के लिए अखिलेश यादव व उनके सिपहसालारों ने कोई ठोस आवाज नहीं उठाई है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इस चिट्ठी में आजम खान से अपील की गई है कि एमआईएम में शामिल होकर पार्टी कार्यकर्ताओं की रहनुमाई करें. असदुद्दीन ओवैसी के साथ मिलकर मुसलमानों को सियासी पहचान दिलाएं. वहीं आज़म खान से जेल में मुलाकात का समय भी मांगा गया है. जानकारी के मुताबिक आज़म खान की मंजूरी मिलने के बाद एमआईएम के नेता जेल जाएंगे और आजम खान को पार्टी में शामिल होने का औपचारिक न्यौता भी दिया जाएगा.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »