25 C
Mumbai
Wednesday, November 29, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

भविष्य की चुनौतियों का सामना Empowered Action Group बनाकर करेगी कांग्रेस करेगी 

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने चुनाव रणनीतिकार प्रशांत किशोर के सुझावों पर विचार के लिए गठित समिति की रिपोर्ट पर मंथन करने के बाद सोमवार को फैसला किया कि भविष्य की चुनौतियों से निपटने के मकसद से विशेषाधिकार प्राप्त कार्य समूह का गठन किया जाएगा.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

पार्टी के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बैठक के बाद जानकारी देते हुए कहा कि यह फैसला किया गया है कि आगामी 13, 14 और 15 मई को नवसंकल्प चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा जिसमें राजनीतिक, सामाजिक और आर्थिक मुद्दों पर चर्चा की जाएगी.

सुरजेवाला ने बताया कि सोनिया गांधी ने प्रशांत किशोर के सुझावों पर विचार के लिए गठित आठ सदस्यीय समिति की रिपोर्ट पर वरिष्ठ नेताओं के साथ चर्चा की.

इस बैठक के बाद सुरजेवाला ने संवाददाताओं से कहा, कांग्रेस अध्यक्ष ने संगठन और राजनीतिक चुनौतियों को देखने और परखने के लिए आठ सदस्यीय समिति का गठन किया था. इस समिति ने 21 अप्रैल को अपनी रिपोर्ट सौंप दी.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

सोनिया गांधी ने आज इस समूह के सदस्यों के साथ मंत्रणा की. इसके बाद उन्होंने यह निर्णय लिया कि भविष्य की राजनीतिक चुनौतियों से निपटने के लिए इम्पॉवर्ड एक्शन ग्रुप का गठन किया जाएगा.

उन्होंने बताया, कांग्रेस अध्यक्ष ने यह फैसला भी किया है कि 13, 14 और 15 मई को नवसंकल्प चिंतन शिविर का आयोजन किया जाएगा. इसमें 400 से अधिक नेता और कार्यकर्ता भाग लेंगे. नवंसकल्प शिविर में राजनीतिक सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों पर चर्चा होगी.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

सुरजेवाला ने कहा, मौजूदा सरकार में समाज में भिन्न वर्गों के अधिकारों पर जो कुठाराघात हो रहा है, इससे जुड़े मुद्दों पर चिंतन शिविर में विचार किया जाएगा. संगठन को मजबूत करने पर भी इस चिंतन शिविर में मंथन किया जाएगा. उन्होंने कहा, 2024 के लोकसभा चुनाव में क्या रणनीति रहेगी, इस पर भी निर्णय लिया जाएगा.

दिल्ली में 10 जनपथ पर हुई बैठक में समिति सदस्य केसी वेणुगोपाल, दिग्विजय सिंह, अंबिका सोनी, सुरजेवाला, जयराम रमेश और प्रियंका गांधी वाड्रा मौजूद थीं.

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here