27 C
Mumbai
Friday, March 24, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

बुलडोज़र गैंग अब एक्टिव हुआ, 10 करोड़ की रंगदारी कारोबारी से मांगी, गिरफ्तार

गुरुग्राम में खुद को बुलडोज़र गैंग का मेंबर बताकर व्यापारी से 10 करोड़ रूपये की रंगदारी मांगने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा है. कारोबारी ने फौरन इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने महज कुछ घंटों की मशक्कत के बाद आरोपी मनोज को उस वक़्त धर दबोचा, जब वो प्रॉपर्टी डीलर पर रंगदारी देने का दबाव बनाने में लगा हुआ था.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

इस मामले को लेकर एसीपी क्राइम प्रीतपाल सिंह ने कहा कि क्राइम ब्रांच ने 10 करोड़ की रंगदारी मामले में यूपी के रहने वाले मनोज नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

पुलिस के मुताबिक आरोपी मनोज भी गुरुग्राम के पॉश इलाकों में प्रॉपर्टी के बिजनेस से जुड़ा था, लेकिन धंधे में हुए नुकसान और गलत आदतों के कारण मनोज पर कर्ज बढ़ता चला गया. इस कर्ज को खत्म करने के लिए ही उसने 10 करोड़ रु की रंगदारी मांगने की साजिश रची.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

जानकारी के अनुसार आरोपी मनोज पोस्ट ग्रैजुएट है और गुरुग्राम में ही रहता है. वहीं अब क्राइम ब्रांच इस तफ़्तीश में जुटी हुई है कि क्या यह मनोज का पहला अपराध था या इससे पहले भी वो किसी अपराध में शामिल रहा है.

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here