अजय देवगन और अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘रनवे 34’ बॉक्स ऑफिस पर कमाई के मामले में नाकाम साबित हुई है. इस aviation thriller को बॉक्स ऑफिस पर ईद और वीकेंड का फायदा भी नहीं मिला.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
ऑनलाइन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पांचवे दिन यानी ईद के मौके पर फिल्म ने 3.50 से 3.85 करोड़ रुपये की कमाई करने में कामयाबी हासिल की है. Ajay devgn ने अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले इस तीसरी फिल्म रनवे 34 का निर्माण किया. इस फिल्म में उन्होंने एक शानदार कास्ट को लिया, लेकिन इसका फायदा फिल्म को पहुंच न सका.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
कहा जा रहा है कि इस हफ्ते के आखिर तक फिल्म 30 करोड़ रुपये कमाने में कामयाब हो सकती है. हालांकि, ईद जैसे बड़े त्यौहार के कारण भी फिल्म को सफलता हासिल नहीं हुई है, तो देखना होगा कि फिल्म आगे चलकर कितना कमा पाती है.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
आपको बता दें कि रनवे 34 जिस दिन रिलीज हुई, उसी दिन tiger shroff की हीरोपंती 2 भी रिलीज हुई. दोनों फिल्मों के साथ रिलीज होने का खामियाजा अजय देवगन की इस फिल्म को भुगतना पड़ा है. अगर फिल्म अकेले ही बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की जाती, तो हो सकता था कि फिल्म अच्छा कारोबार कर लेती.