करण जौहर ने ऐलान किया है कि उनका सेलिब्रिटी चैट शो ‘कॉफी विद करण’ अब कभी भी स्क्रीन पर वापसी नहीं करेगा. इसकी पुष्टि करण जौहर ने बुधवार को अपने एक ट्वीट के जरिए की है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
करण जौहर ने आज अपने ट्विटर पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा- महत्वपूर्ण घोषणा… वहीं, करण ने अपने इस पोस्ट में लिखा है- पिछले 6 सीजन से लेकर अब तक कॉफी विद करण आपकी और मेरी जिंदगी का हिस्सा रहा है. मुझे लगता है कि हमने एक प्रभाव डाला है और यहां तक कि पॉप संस्कृति के इतिहास में अपनी एक अलग जगह हासिल की है. बहुत ही भारी दिल के साथ ऐलान करता हूं कि कॉफी विद करण अब कभी वापसी नहीं करेगा.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
करण जौहर की कॉफी विद करण को लेकर की गई घोषणा के बाद उनके और इस शो के फैंस थोड़े निराश हैं. करण जौहर के फैंस चाहते हैं कि वो फिर से इस शो को शुरू करें, ताकि उन्हें फिल्म इंडस्ट्री की गॉसिप और अपने पसंदीदा स्टार्स के बारे में जानने का मौका मिल सके.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें