धर्मशाला में विधानसभा के मेन गेट पर खालिस्तानी झंडे लगाए जाने की घटना के बाद कवि कुमार विश्वास ने ट्वीट कर बड़ी बात कही है. कुमार विश्वास ने कहा है कि देश मेरी चेतावनी को याद रखे. पंजाब के वक़्त कहा था, उसकी अब इस दूसरे प्रदेश पर नज़र है.
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
कुमार विश्वास ने ट्वीट कर लिखा है, ”देश मेरी चेतावनी को याद रखे. पंजाब के वक़्त कहा था, उसकी अब इस दूसरे प्रदेश पर नज़र है. मैंने पहले भी चेताया था, फिर कह रहा हूं.”
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
बता दें कि इस साल की शुरुआत में पंजाब विधानसभा चुनाव के दौरान कुमार विश्वास ने था कि ‘अरविंद केजरीवाल एक स्वतंत्र देश खालिस्तान के प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं’ और उन्होंने केजरीवाल पर पंजाब में अलगाववादियों के साथ संबंध होने का आरोप लगाया था. चुनाव के बाद पंजाब पुलिस के जवानों की एक टीम कुमार विश्वास को नोटिस देने के लिए उनके घर पहुंची थी, जिसपर खूब बवाल हुआ था.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
दरअसल आज धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा के मेन गेट पर खालिस्तानी झंडे लगाए गए. हालांकि ये साफ नहीं है कि ये झंडे वहां किसने लगाए. घटना के बाद पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.