32 C
Mumbai
Tuesday, May 30, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

बिहार: दुल्हन की दबंगों ने शादी में DJ नहीं बजाने पर करी धुनाई

नवादा में डीजे बजाने की जिद को लेकर एक दुल्हन और उसके परिजनों को कुछ दबंगों ने बुरी तरह पीट दिया. मामला सिरदला थाना क्षेत्र के पचम्बा बेलदरिया गांव का है जहां एक शादी के दौरान दुल्हन के घर पर जमकर मारपीट की गई. गंभीर रूप से घायल दुल्हन मंडप की जगह अस्पताल पहुंच गई.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

दबंगों ने डीजे बजाए जाने की मांग को लेकर दुल्हन के घर तोड़फोड़ भी की और उसके बाद परिजनों के रोकने पर उनसे मारपीट भी की गई. सभी लोगों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

घायल दुल्हन के चाचा गणेश चौहान ने बताया कि गांव के पूर्व प्रमुख के परिवार से उमेश चौहान, रामबालक चौहान, कमलेश चौहान, कुलदीप चौहान सहित अन्य लोग हमारे घर पर आए और कहने लगे कि शादी में डीजे बजाना जरूरी है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

दुल्हन के चाचा ने कहा, ‘हमने उनसे कहा कि 2 कट्ठा जमीन बेचकर हम बेटी का विवाह कर रहे हैं, हमारे पास डीजे की व्यवस्था करने की औकात नहीं है, उसी दौरान डीजे का ट्रॉली लेकर मेरे घर पर पहुंच गए और पैसा मांगना शुरू कर दिया.’

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

इसी को लेकर विवाद बढ़ गया जिसके बाद दबंगों ने घर में घुसकर जमकर मारपीट की और दुल्हन के लिए रखे सामान को तोड़ने लगे. इस मामले की जानकारी पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंचकर पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया.

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here