31 C
Mumbai
Saturday, June 10, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

मीडिया में लीक हुई ज्ञानवापी मस्जिद कमीशन की सीलबंद रिपोर्ट

वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद के कमीशन की एक सीलबंद रिपोर्ट आज कोर्ट में पेश की गई जिसकी जानकारियां इस वक्त मीडिया में तैर रही हैं, टीवी चैनल आजतक ने तो उस रिपोर्ट का पेज नंबर सात अपनी वेबसाइट पर शेयर भी किया है. कहा जा रहा है कि सीलबंद लिफाफे में जमा की गई रिपोर्ट की एक कॉपी याचिकाकर्ताओं के वकीलों की ओर से साझा की गई है और यह याचिकाकर्ताओं के मस्जिद में हिंदू मूर्तियों की मौजूदगी के सबूत के दावों का समर्थन करती प्रतीत होती है.

रिपोर्ट के कुछ बिंदु इस तरह हैं

  • तहखाने के एक खंभे पर प्राचीन हिंदी भाषा में नक्‍काशी पाई गई थी.
  • तहखाने की एक दीवार पर ‘त्रिशूल’ का चिह्न पाया गया है.
  • मस्जिद की पश्चिमी दीवार से दो बड़े स्‍तंभ और एक मेहराब निकला हुआ है.
  • याचिकाकर्ताओं ने इन्‍हें मस्जिद का अवशेष बताया जबकि मस्जिद कमेटी ने इसका विरोध किया.
  • मस्जिद कें केंद्रीय गुंबद (central dome) के नीचे एक शंक्‍वाकार संरचना (conical structure) मिली.
  • मस्जिद के तीसरे गुंबद के नीचे के पत्‍थर परपर कमल की नक्‍काशी है.
  • वुज़ू के लिए उपयोग किए जाने वाले तालाब में 2.5 फीट ऊंची गोल संरचना देखी गई. जहां याचिकाकर्ताओं ने इसे शिवलिंग बताया, वही मस्जिद कमेटी ने कहा कि यह एक फव्‍वारा था.
  • मस्जिद कमेटी की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है. उनका कहना है कि यह हैरतअंगेज है कि संवेदनशील प्रकृति की रिपोर्ट्स को कोर्ट की ओर से कोई राय देने के पहले ही शेयर किया जा रहा है.
  • इस सबके बीच यह मूल प्रश्‍न अनुत्‍तरित है कि क्‍या यह सर्वे, पूजास्‍थल अधिनियम 1991 (Places of Worship Act of 1991) का उल्‍लंघन करता है.
Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here