32 C
Mumbai
Tuesday, May 30, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

WHO चिंतित हुई मंकीपॉक्स वायरस का दायरा फैलने से 

मंकीपॉक्स वायरस ने यूरोपीय देशों को चिंता में डाल दिया है. इस वायरस के मामले अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में भी दर्ज किए गए हैं. इसके खतरे को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने शुक्रवार को इमरजेंसी बैठक की है.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

WHO के टॉप अधिकारी ने चेतावनी दी है कि मंकीपॉक्स के मामले बढ़ सकते हैं. जैसे-जैसे गर्मी बढ़ रही है, त्योहारों और पार्टियों में भीड़भाड़ भी होगी, जिससे ये फैल सकता है. ये जानकारी समाचार एजेंसी एएफपी ने डब्ल्यूएचओ के यूरोप के रीजनल डायरेक्टर हांस क्लूगे के हवाले से दी है.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

स्पेन में शुक्रवार को 24 नए मामले सामने आए हैं, जिससे कुल मामलों की संख्या 30 हो गई है. मैड्रिड में स्टीम बाथ की व्यवस्था पर रोक लगाई गई है. एक ट्विटर पोस्ट में कहा गया है, ‘एक पैराइसो सुआना अगले कुछ दिनों के लिए बंद रहेगा, खतरे को देखते हुए बचाव के उपाय के तहत ऐसा किया गया है. ‘

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

मंकीपॉक्स का संक्रमण बेहद करीबी संपर्क वाले व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैल सकता है. साथ ही ऐसे व्यक्ति द्वारा इस्तेमाल कपड़े या चादरों का उपयोग करने से संक्रमण फैल सकता है जोकि मंकीपॉक्स की चपेट में है. इससे शरीर में असमान्य लाल चकत्ते हो जाते हैं.

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here