25 C
Mumbai
Wednesday, November 29, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

शेयर बाजार में जारी है उतार-चढ़ाव, 85 अंक तक उछला सेंसेक्स 

शेयर बाजार के दोनों सूचकांक हफ्ते के चौथे कारोबारी दिन गुरुवार को गिरावट के साथ खुले। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स 85.12 अंक यानी 0.15 फीसदी उछलकर 55,466.29 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा है। वहीं, नेशनल स्टॉक एकस्चेंज (एनएसई) का निफ्टी 4.10 अंक यानी 0.025 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 16,526.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

इससे पहले 30 शेयरों पर आधारित बीएसई का सेंसेक्स 150 अंक फिसलकर 55,230 के स्तर पर खुला, जबकि एनएसई का निफ्टी 73 अंक की गिरावट के साथ 16,460 के स्तर पर खुला। कारोबार के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 6 शेयर में बढ़त और 24 शयरों में गिरावट रही। हांलाकि, सेंसेक्स् में एशियन पेंट्स, टाटा स्टील, रिलायंस, टीसीएस और इंफोसिस के शेयरों में कारोबार में बढ़त रही।

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

उल्लेखनीय है कि इससे पहले पिछले कारोबारी सत्र में शेयर बाजार बाजार लगातार दूसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था। बीएसई का सेंसेक्स 185 अंक यानी 0.33 फीसदी टूटकर 55,381 के स्तर पर बंद हुआ था, जबकि एनएसई का निफ्टी 61.80 अंक यानी 0.37 अंक गिरकर 16,522.75 के स्तर पर बंद हुआ था।

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here