अग्निपथ योजना के खिलाफ देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं. सत्ता पक्ष और उनके समर्थक जहाँ इस योजना के गुण गए रहे हैं वहीँ विपक्ष और उनके सार्थक इस योजना और युवाओं के आक्रोश को लेकर सरकार को घेर रहे हैं. इस बीच रालोद प्रमुख जंयत चौधरी ने एक मज़ेदार ट्वीट कर अनोखे अंदाज में सरकार पर तंज कसा .
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
जयंत चौधरी ने अपने ट्वीट में लिखा , ”जब नाम फ़िल्मी ही रखने हैं, तो फिर ध्यान से. अमिताभ बच्चन की अग्निपथ के पहले शहंशाह आई थी और बाद में कोहराम भी !!” अब जयंत के इस ट्वीट में ‘शहंशाह’ और कोहराम को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं. इससे पहले शिवसेना प्रमुख और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने थी अग्निपथ और अग्निवीर नाम पर सवाल उठाया था.
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
रालोद ने केंद्र सरकार से इस योजना को तुरंत वापस लेने की मांग की है. उसका कहना है कि सरकार को पारंपरिक तरीके से सशस्त्र बलों में भर्ती शुरू करनी चाहिए. इससे पहले जयंत चौधरी ने शुक्रवार को पार्टी विधायकों और पदाधिकारियों के साथ दिल्ली के किसान घाट पर मौन धारण कर विरोध जताया और उन्होंने नई पहल को वापस लेने के आह्वान का समर्थन किया.
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें