आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने आज अपने फैंस के साथ गुड न्यूज शेयर की है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर शेयर की है। आलिया ने तस्वीर के कैप्शन में लिखा- Our baby.. coming soon. उसी पोस्ट में आलिया ने एक और तस्वीर डाली है, जिसमें एक शेर, शेरनी और एक शावक दिख रहे हैं।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
रणबीर और आलिया ने 14 अप्रैल को अपने परिवार और करीबी दोस्तों की उपस्थिति में बांद्रा स्थित अपने घर में निजी समारोह में शादी की थी। लिहाजा, शादी के दो महीने बाद आलिया की प्रेग्नेंसी की खुशखबरी आई है। रणबीर ने अपनी फिल्म ‘शमशेरा’ के प्रमोशन के दौरान फैमिली प्लानिंग की ओर इशारा किया था। जब उनसे पूछा गया कि शादी के बाद वह और कितना काम करेंगे, तो उन्होंने कहा कि उन्हें परिवार बनाना है।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
आलिया के पोस्ट पर उनकी मां सोनी राजदान ने लिखा- Congratulations Mama and Papa lion.. वहीं, रणबीर की बहन रिद्धिमा ने बहुत सारी दिल की इमोजी बनाई है। इनके साथ ही टाइगर श्रॉफ, करण जौहर, मौनी रॉय, रकुल प्रीत, परिणीति चोपड़ा, प्रियंका चोपड़ा, ईशान खट्टर.. सभी ने इस कपल को अपनी शुभकामनाएं दी हैं।
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें