30 C
Mumbai
Friday, June 2, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

दिल्ली पुलिस ने AltNews के पत्रकार ज़ुबैर को किया गिरफ्तार

धार्मिक भावनाओं को आहत करने और वैमनस्यता के आरोप में AltNews के को-फाउंडर मोहम्मद जुबैर को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की ने गिरफ्तार कर लिया है. उन्हें आईपीसी की धारा 153/295 के तहत गिरफ्तार किया है. जुबैर के खिलाफ मामला पहले से दर्ज था और उसी मामले की जांच के चलते आज जुबैर को पूछताछ के लिए बुलाया गया था. पुलिस का दावा है कि ज़ुबैर के खिलाफ पर्याप्त सबूत थे जिसके आधार पर उन्हें गिरफ्तार किया गया है. वहीँ AltNews के एक और सह- संस्थापक प्रशांत सिन्हा का कहना है कि दिल्ली पुलिस ने जुबैर को किसी और मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. पुलिस अब ज़ुबैर को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग करेगी.

निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें

जुबैर अपर आरोप है कि उनकी तरफ से एक विशेष धार्मिक समुदाय के देवी देवताओं के खिलाफ पोस्ट की गई तस्वीर और कहे गए शब्द धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले हैं, इन्हीं पोस्ट के आधार पर उपरोक्त मामला दर्ज किया गया है.” बता दें कि मोहम्मद जुबैर के खिलाफ इसी महीने उत्तर प्रदेश में सीतापुर के खैराबाद पुलिस थाना में हिंदू शेर सेना के जिलाध्यक्ष भगवान शरण की ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

शरण ने प्राथमिकी में आरोप लगाया कि मोहम्मद जुबैर ने 27 मई को अपने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया था, ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर चल रहे विवाद के संबंध में जब हमारे पास पहले से ही एंकर हैं, जो न्यूज स्टूडियो से कहीं बेहतर काम कर सकते हैं तो हमें यति नरसिंहानंद सरस्वती या महंत बजरंग मुनी या आनंद स्वरूप जैसे नफरत फैलाने वाले लोगों की क्या जरूरत है जो एक समुदाय विशेष के खिलाफ बोलने के लिए धर्म संसद आयोजित करते हैं.

‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें

वहीँ AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने मोहम्मद जुबैर की गिरफ़्तारी की निंदा की है. ओवैसी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि मोहम्मद जुबैर की गिरफ्तारी अत्यंत निंदनीय है. उन्हें बिना किसी नोटिस के किसी अज्ञात FIR में गिरफ्तार किया गया है. दिल्ली पुलिस मुस्लिम विरोधी नरसंहार के नारे लगाने वालों के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाती है, लेकिन अपराध की रिपोर्ट करने वाले और मिस इंफॉर्मेशन का मुकाबला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करती है.

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here