बॉलीवुड एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर (Bhumi Pednekar) का नाम उन सितारों में शुमार है, जिन्होंने अपने दम पर अपने लिए एक अलग और बड़ा मुकाम बनाया है। भूमि पेडनेकर की सिनेमाई पारी काफी इंस्पायरिंग है और फैन्स उन्हें खूब पसंद करते हैं। भूमि पेडनेकर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही साथ अपने सोशल मीडिया पोस्ट्स के लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। भूमि पेडनेकर कभी देसी अंदाज तो कभी हॉटनेस से फैन्स का दिल जीत लेती हैं। ऐसे में एक बार फिर भूमि पेडनेकर ने कुछ फोटोज शेयर किए हैं।
भूमि पेडनेकर ने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में भूमि पेडनेकर काफी हॉट नजर आ रही हैं। वहीं तस्वीरों में भूमि पेडनेकर की कातिलाना मुस्कान भी देखने को मिल रही है। तस्वीरों को शेयर करते हुए भूमि पेडनेकर ने कैप्शन में लिखा- बर्थडे मंथ। बता दें कि भूमि पेडनेकर का जन्मदिन 18 जुलाई को होता है। भूमि पेडनेकर के फोटोज और वीडियोज अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते हैं।