मारिया ज़ाख़ारोवा कहती हैं कि अमरीका की धमकियों ने रूस को यूक्रेन में अपने लक्ष्य हासिल करने के प्रति अधिक मज़बूत किया है।
रूस की विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने माॅस्को के विरुद्ध वाशिंग्टन की हालिया धमकी ने ही उसे अब इस बात के लिए पूरी तरह से तैयार किया है कि वह यूक्रेन में अपने लक्ष्यों को हासिल करने के लिए प्रयास करे।
मारिया ज़ाख़ारोवा ने अमरीकी अधिकारियों के इस बयान का उल्लेख किया कि वाशिंग्टन ने धमकी दी है कि यूक्रेन के किसी भाग को अपने से जोड़ने पर उसे कड़े प्रतिबंधों का सामना करना पड़ेगा। ज़ाख़ारोवा ने लिखा है कि अमरीका की इस धमकी ने रूस को यूक्रेन में अपने लक्ष्य हासिल के लिए अधिक मज़बूत कर दिया है। उन्होंने कहा कि अमरीका अब भी भ्रांति का शिकार है।
रूस के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता का कहना था कि अमरीका तो आए दिन हमारे विरुद्ध प्रतिबंधों की धमकी देता रहता है। एसे में रूस कोई काम करे या न करे अमरीका की नीति में कोई परिवर्तन होने वाला नहीं है। ज़ाख़ारोवा के अनुसार अमरीका की धमकियां प्रभावहीन हो चुकी हैं बल्कि अब उनका उल्टा असर हो रहा है।
अभी कुछ समय पहले जाॅन केर्बी ने कहा था कि यूक्रेन के किसी भी हिस्से को हम रूस के हिस्से रूप में स्वीकार नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि अगर परिस्थतियां इस ओर बढ़ती हैं तो हम माॅस्को के विरुद्ध अधिक कड़े प्रतिबंध लगाने के लिए तैयार हैं। राजनैतिक टीकाकारों का कहना है कि अमरीका और पश्चिम ने अबतक रूस के विरुद्ध जो प्रतिबंध लगाए थे उनका उल्टा प्रभाव सामने आ रहा है।