अमरीका के न्यु मैक्सिको राज्य के शहर अलबीकरकी में 4 मुसलमानों के सिलसिलेवार क़त्ल के आरोप में अफ़ग़ानिस्तान के मुसलमान प्रवासी को गिरफ़तार किया गया है।
रोयटर्ज़ की रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने 51 साल के मुहम्मद सैयद को गिरफ़तार किया है जो प्रवासी मुसलमान बस्ती में रहता है।
इन घटनाओं के बाद मस्जिदों के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि क़त्ल की वजह निजी दुश्मनी भी हो सकती है और दूसरे कारण भी हो सकते हैं। क़त्ल किए गए चारों लोग अफ़ग़ान या पाकिस्तानी मूल के थे। इनमें से एक को नवम्बर में जबकि अन्य तीन को पिछले हफ़्ते के दौरान क़त्ल किया गया।
पुलिस ने गिरफ़तारी का एलान करते हुए कहा कि आरोपी के घर से बरामद होने वाली चीज़ों से यह लगता है कि वह मरे गए लोगों को जानता था और संभव है कि किसी आपसी विवाद के कारण उसने क़त्ल की घटना अंजाम दी हो।
अलबीकर्की पुलिस डिपार्टमेंट के डिप्टी कमांडर काएल हार्टसाक ने बताया कि फ़िलहाल तफ़तीश चार लोगों के क़त्ल के कारणों के बारे में चल रही है।
पत्रकारों के सवाल के जवाब में पुलिस अधिकारी ने कहा है कि संभव है कि आरोपी ने अन्य मत से संबंध रखने वाले मुसलमानों को सांप्रदायिक भावना के तहत क़त्ल किया हो। उन्होंने कहा कि हम अभी यक़ीन से इस बारे में कुछ नहीं कह सकते।