नोएडा में श्रीकांत त्यागी का मसला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। त्यागी समाज खुलकर श्रीकांत त्यागी के बचाव में आ चुका है और 21 अगस्त को महापंचायत का ऐलान किया गया है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जो कथित तौर पर त्यागी समाज के एक नेता और गौतमबुद्धनगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा के बीच बातचीत है। इसमें वह नेता कत्लेआम, मरने-मारने और बवाल जैसी धमकी देते हुए श्रीकांत के खिलाफ लगे रासुका जैसी धाराओं को हटवाने की बात कह रहा है।
निडर, निष्पक्ष, निर्भीक चुनिंदा खबरों को पढने के लिए यहाँ >> क्लिक <<करें
ऑडियो वायरल में नेता बार-बार एमपी साहब संबोधित करते हुए कथित तौर पर महेश शर्मा से कहता है कि सोसायटी वालों से कह दो कि आसमान में चले जाओ यह जमीन गुजरों और त्यागियों की है। आप प्रमुख सचिव से बात करो, योगी से बात करो, किसी तरह छुड़वा लो, श्रीकांत त्यागी की धारा हटवाकर, जितना इसका दोष था, उतना हम भी कहते हैं कि कानून अपना काम करो, आप एमपी हैं, आपको शोभा देती है कि आप अविनाश अवस्थी से बात कर रहे हैं छोटे से प्रकरण में।
अधिक महत्वपूर्ण जानकारियों / खबरों के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
वह नेता कहता है, ”हमारा जो युवा है त्यागी समाज का, ब्राह्मण भी जुड़ रहे हैं, इस बार भाजपा का इलाज करेगा। आप प्रमुख सचिव को फोन करके इसकी धारा कटवाओ नहीं तो यह आपके लिए गले की हड्डी बन गया। आप इतनी जल्दी पकड़वा सकते थे तो छुड़वा नहीं सकते थे। आज 16 तारीख हो गई, यह मामला थमेगा नहीं, 21 में बवाल मचेगा, भले कत्लेआम मच जाए, हमें कुछ भी करना पड़ जाए। या तो हमारे ऊपर लाठीचार्ज करवा देना नहीं तो इसकी धारा कटवाकर वहां से पुलिस हटा दो।”
‘लोकल न्यूज’ प्लेटफॉर्म के माध्यम से ‘नागरिक पत्रकारिता’ का हिस्सा बनने के लिये यहाँ >>क्लिक<< करें
वायरल वीडियो में त्यागी समाज का कथित नेता श्रीकांत त्यागी पर सख्त कार्रवाई के लिए महेश शर्मा को दोष देता है और कहता है कि सांसद राजेंद्र अग्रवाल के कहने पर उन्होंने ऐसा किया। ऑडियो में सांसद को यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह इस मामले में गिरफ्तार 6 युवकों को छुड़वाने का प्रयास करेंगे और श्रीकांत के खिलाफ धाराएं कोर्ट में टिकेंगी नहीं। वह यह भी कहते हैं कि यह पड़ोसियों की लड़ाई थी और उन्होंने रासुका लगाने को नहीं कहा था।