पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री के गिरफ़्तार किये जाने की बातें की जा रही हैं।
पाकिस्तान की पुलिस और वहां के न्यायाधीशों के बारे में अपनी टिप्पणी के कारण इमरान ख़ान के विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही की जा सकती है।
एकस्प्रेस न्यूज़ के अनुसार तहरीके इंसाफ़ पार्टी के एक नेता मुराद सईद ने बताया है कि पार्टी प्रमुख इमरान ख़ान को गिरफ़्तार करने का आदेश जारी किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि पुलिस और जजों के बारे में कही गई बातों के कारण पूर्व प्रधानमंत्री की गिरफ़्तारी का आदेश दिया गया है।
तहरीके इंसाफ़ के उप प्रमुख शाह महमूद क़ुरैशी ने इस बारे में चिंता व्यक्त की है। इससे पहले तहरीके इंसाफ़ पार्टी की ओर से उसके नेता की गिरफ्तारी के बारे में चेतावनी दी जा चुकी है। इमरान के समर्थकों ने उनके घर को घेर लिया है और वे वहां पर एकत्रित हैं। इमरान ख़ान के विरोधियों का आरोप है कि वे देश की सेना, पुलिस और न्यायालय के विरुद्ध निराधार आरोप लगा रहे हैं।
इमरान ख़ान ने 20 अगस्त को एक रैली के दौरान यह कहा था कि पाकिस्तान की पुलिस किसी के निर्देश पर मेरी पार्टी के नेताओं को गिरफ़्तार कर रही है। उन्होंने कहा कि जब मैंने पुलिस से पुछा कि वह एसा क्यों कर ही है तो उसका जवाब था कि वे तो केवल आदेशों का पालन कर रहे हैं।