भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज यानी के रविवार को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 ओवर तक बिना किसी नुकसान के 68 रन बना लिए थे। तभी खेल को अचानक रोकना पड़ा क्योंकि बीच मैदान पर सांप (Snake) आ गया।
इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के कुछ खिलाड़ी और भारतीय ओपनर केएल राहुल ने मैदानी अंपायरों को इसकी ओर इशारा किया। बीच मैदान पर सांप को देखकर ग्राउंडस्टाफ ने आवश्यक उपकरणों के साथ सांप को अपने कब्जे में ले लिया। हालांकि इसके कारण मैच को कुछ मिनट के लिए रोकना भी पड़ा। मैदान पर सांप को देखकर खिलाड़ियों के साथ साथ दशर्क भी दहशत में आ गए। कुछ ही मिनटों के अंदर सांप का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल होने लगा।