32 C
Mumbai
Tuesday, May 30, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

शक्तिशाली गैस विस्फोट बलूचिस्तान की कोयला खदान में, छह श्रमिकों की मौत

पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में एक कोयला खदान में शक्तिशाली गैस विस्फोट होने से छह श्रमिकों की मौत हो गई। मीडिया रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई। 

देश के एक प्रमुख अखबार ने बताया कि हरनई जिले के शाहरग कोयला क्षेत्र में शनिवार को जब विस्फोट हुआ, तब सभी श्रमिक कोयला खदान में काम कर रहे थे। विस्फोट के बाद खदान का एक हिस्सा ढह गया, जिससे सभी खनन श्रमिक वहां फंस गए। 

बचाव दल और आसपास के अन्य खनन श्रमिक फंसे हुए लोगों की मदद करने और शवों को निकालने के लिए पहुंचे। सभी मृतक स्वात के शांगला इलाके के रहने वाले हैं। 

घटना को लेकर खदान के मुख्य निरीक्षक गनी बलूच ने कहा, गैस विस्पोट के बाद खदान करीब 1,500 फुट अंदर आग लग गई, जिससे खदान का मुंह बंद हो गया। उन्होंने कहा कि बचाव दलों ने अब तक पांच शव बरामद किए हैं। 

अधिकारी ने कहा, एक शव अब भी मलबे में दबा हुआ है। उन्होंने बताया कि घटना सुबह करीब नौ बजे तब हुई, जब खनिक कोयला निकाल रहे थे। मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं। 

पिछले हफ्ते खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के ओरकजई आदिवासी जिले में एक कोयला खदान में गैस विस्फोट हुआ था, जिसमें नौ मजदूरों की मौत हो गई थी, जबकि चार अन्य घायल हुए थे। 

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here