अफगानिस्तान की सीमा से सटे पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक बम धमाका हुआ है। इसमें एक व्यक्ति मारा गया, जबकि चार अन्य घायल हुए हैं। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने यह जानकारी दी।
विस्फोट उत्तरी वजीरिस्तान के मिरानशाह कस्बे के दत्ता खेल रोड पर हुआ। मिरानशाह जिला मुख्यालय अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर वली जमान ने एक प्रमुख पाकिस्तानी अखबार को बताया कि एक व्यक्ति की मौत हो गई है और चार घायल हो गए हैं।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अधिकारी ने कहा कि चार घायलों और एक शव को अस्पताल लाया गया है। डॉक्टर वली जमान ने कहा कि घायलों को चिकित्सा सहायता मुहैया कराई जा रही है।
अभी तक किसी भी समूह ने इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। हालांकि, यह दूरस्थ सीमा क्षेत्र तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) का पहले गढ़ रहा है। तालिबान के पड़ोसी अफगानिस्तान पर कब्जे के साथ ही बलूचिस्तान और खैबर पख्तूनख्वाह प्रांतों में आतंकी घटनाएं बढ़ गई हैं।