अफगानिस्तान के काबुल मिलिट्री एयरपोर्ट पर ब्लास्ट हुआ है। तालिबानी सरकार के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता अब्दुल नफी ने बताया, मिलिट्री एयरपोर्ट पर रविवार सुबह धमाका हुआ। उन्होंने बताया कि इस धमाके में कुछ लोगों की मौत भी हुई है। हालांकि, उन्होंने मृतकों की संख्या का खुलासा नहीं किया।
तालिबान के आंतरिक मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक, रविवार को काबुल सैन्य हवाई अड्डे पर हुए एक विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए और आठ अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रवक्ता अब्दुल नफी तक्कुर ने बताया कि काबुल में सैन्य हवाई अड्डे के मुख्य द्वार के पास एक विस्फोट में कई लोग घायल हुए हैं। अभी तक किसी ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
इससे पहले बुधवार को यहां के तालुकान शहर में भी ऐसा ही एक धमाका हुआ था, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई थी। तालिबान के सिक्योरिटी कमांडर अब्दुल मुबीन सैफी ने कहा था कि यहां एक कर्मचारी की मेज के नीचे बम लगाया गया था