मैक्सिको के प्रशांत तटीय राज्य नयारित में पर्यटकों को ले जा रही बस पलट गई। इस दौरान 15 लोगों की मौत होने की खबर है। दुर्घटना में 47 लोग घायल बताए जा रहे हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, जान गंवाने वालों में चार बच्चे भी शामिल हैं। नयारिट अमेरिका की सीमा से करीब 650 मील दक्षिण में स्थित है।
जानकारी के मुताबिक, घटना शुक्रवार को एक ग्रामीण सड़क पर हुई थी। बस में सवार सभी लोग गुआनाजुआतो राज्य के लियोन शहर के थे। पुलिस के अनुसार, घटना के कारणों के संबंध में जांच की जा रही है।