31 C
Mumbai
Monday, December 4, 2023

आपका भरोसा ही, हमारी विश्वसनीयता !

भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव एच-1बी वीजा समेत इमिग्रेशन फीस में, बाइडन प्रशासन का बड़ा फैसला

अमेरिका के बाइडन प्रशासन ने  उच्च-कुशल विदेशी श्रमिकों को बड़ा झटका देते हुए बहुप्रतीक्षित एच-1बी वीजा सहित आव्रजन शुल्क में भारी बढ़ोतरी का प्रस्ताव दिया है। यूएस सिटिजनशिप एंड इमिग्रेशन सर्विसेज (यूएससीआईएस) द्वारा बुधवार को प्रकाशित प्रस्तावित नियम के तहत एच-1बी वीजा के लिए आवेदन 460 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 780 अमेरिकी डॉलर और एल-1 के लिए 460 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 1,385 अमेरिकी डॉलर कर दिया गया है। O-1 वीजा के लिए आवेदन शुल्क 460 अमेरिकी डॉलर से बढ़ाकर 1,055 अमेरिकी डॉलर करने का प्रस्ताव किया गया है।

बता दें कि H-1B वीजा एक गैर-आप्रवासी वीजा है जो अमेरिकी कंपनियों को विदेशी कर्मचारियों को विशेष व्यवसायों में नियोजित करने की अनुमति देता है जिन्हें सैद्धांतिक या तकनीकी विशेषज्ञता की आवश्यकता होती है। प्रौद्योगिकी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए इस पर निर्भर करती हैं। प्रौद्योगिकी कंपनियां भारत और चीन जैसे देशों से हर साल हजारों कर्मचारियों को नियुक्त करने के लिए इस पर निर्भर करती हैं।

Latest news

ना ही पक्ष ना ही विपक्ष, जनता के सवाल सबके समक्ष

spot_img
Related news

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Translate »